सीएम का पुतला जलाने में सपाइयों पर दर्ज हुई एफआईआर

  • शहर कोतवाली में पूर्व सांसद, निवर्तमान जिलाध्यक्ष समेत 10 व सण्डीला में तीन नामजद, 15 अज्ञात पर एफआईआर ।
  • शहर कोतवाली में सदर चौकी इंचार्ज व सण्डीला में एसआई ने लिखाई रिपोर्ट ।

हरदोई- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोके जाने के बाद बवाल व पुतला जलाने के मामले में जिले में निवर्तमान जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद  समेत 25 सपाइयों पर एफआईआर दर्ज की गई है।  

शहर कोतवाली में सदर चौकी इंचार्ज कय्यूम ने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शराफत अली,पूर्व सांसद ऊषा वर्मा समेत 10 अन्य लोगों के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलानेकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।वहीं दूसरा मुकदमा सण्डीला में दर्ज किया गया है।यहां एसआई अरविंद कुमार ने तीन नामजद व 15 अज्ञात सपाइयों के विरुद्ध सीएम का पुतला जलाने का मुकदमा दर्ज किया है।बतादें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने बिरोध प्रदर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूका था और नारेबाजी की थी।