बिलग्राम कस्बे में मंगवार को एआई पब्लिक स्कूल की वैन में गैस भरते समय हुए भीषण ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रबन्धक और वैन चालक पर रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल दोनों फरार हैं। वहीं पूछताछ के बाद प्रबंधक व प्रधानाचार्य को पुलिस ने छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वैन चालक गैस की रिफिलिंग कर रहा था। तभी भीषण ब्लास्ट हुआ था। बच्चों के मामले मे संजीदगी न बरतने के आरोप में प्रशासन ने मंगलवार को ही स्कूल को सीज कर दिया था। मामले पर पुलिस ने प्रबन्धक पुत्र रिफाकत हुसैन नकवी और प्रिन्सिपल राधा शुक्ला को हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को ही छोड़ दिया है। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मामला बेहद गम्भीर है। स्कूल प्रबंधन को घरेलू गैस की रिफिलिंग करके कालाबाजारी करने, विस्फोटक पदार्थ के साथ जानबूझकर लापरवाही करके लोगों का जीवन संकट में डालने का़ दोषी प्रथम द्रष्टया पाया गया है। एसआई फूल सिंह की तहरीर पर प्रबन्धक जायद हुसैन निवासी गौरी खालसा और चालक पंकज कुमार पुत्र पुत्तूलाल निवासी अर्तक्षा खुर्द को नामजद किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक औरर एलपीजी चालित वैन को भी कब्जे मे लिया है। हालांकि पड़ोस में रामजी कुशवाहा और सर्वेश ने भी अपनी मकान के क्षतिग्रस्त होने के मामले में लिए रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र बुधवार को दिया गया है।
Related Articles
वन विभाग की मेहरबानी से लकड़कट्टों की चाँदी
January 15, 2018
0
अवैध खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सीज
November 3, 2017
0
5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
July 10, 2018
0