बघौली थाना क्षेत्र के राँवबहादुर में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने जानवर काटने की बात को लेकर एक युवक का घर घर लिया।गोकशी की सूचना के मामले में एक युवक पर जानवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। जानवर काटे जाने की आशंका पर ग्रामीणों ने राँव बहादुर में एक युवक का घर घेरा था।ग्रामीणों के आक्रोश के बाद बघौली थानाध्यक्ष जटाशंकर सिंह पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे।यहां पता चला कि गांव के श्यामलाल,सत्यप्रकाश व श्रीपाल के जानवर गायब है।इस मामले में पुलिस ने जानवर गायब करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कछौना से आयी एक और खबर के मुताबिक कछौना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम देवनपुर रेलवे फाटक के निकट लवकुश के खेत के कुएँ में एक गाय पिछले 3 दिन से पड़ी है । किसी गोरक्षक या सामाजिक संगठन का ध्यान इस गोवंश को बचाने की तरफ नहीं है ।
निरीह पशु स्वयं कुछ भी करने में असमर्थ है ।