सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

उत्तर प्रदेश में 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प

सीआईआई हैदराबाद के अध्यक्ष और पूजो लानो ग्रुप के मालिक श्री अभिजीत पाई ने सभी मौजूद निवेशकों को बदले हुए माहौल एवं नीतियों के प्रति आश्वस्त किया।

निवेशकों को औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने उत्तर प्रदेश की नई सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति के अंतर्गत निवेशकों को उपलब्ध कराई जाने वाली रियायतों एवं सुविधाओं की जानकारी देते हुए उनसे उत्तर प्रदेश में निवेश का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई नीति को और अधिक व्यावहारिक और रोजगार परक बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा अगले 5 वर्षों में 05 लाख करोड़ रुपये का निवेश सुनिश्चित कराते हुए सरकार द्वारा 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प किया गया है।