प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें

                   उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया है कि अर्हता तिथि 01.01.2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रोे की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवम्बर 2018 तथा उनके निस्तारण की अवधि 10 दिसम्बर 2018 निर्धारित है। उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की इस बची हुई अवधि में सभी बूथ लेवल अधिकारियों के साथ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो द्वारा बनाये गये बूथ लेवल एजेन्ट के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग प्राप्त किया जाना है तथा प्राप्त दावे और आपत्तियाों के बारे में चर्चा की जानी है।
                  उन्होने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा एक बैठक 30 नवम्बर 2018 से पूर्व अवश्य आयोजित कर लें तथा प्रथम बैठक के एक सप्ताह उपरान्त द्वितीय बैठक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के समय अवश्य आयोजित कर ली जाये तथा आयोजित बैठक का कार्यवृत्ति तैयार किया जाये। निर्देशो के क्रम में 30 नवम्बर से पूर्व बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ए0 की संयुक्त बैठक करके प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर लिया जाये।