अधिकारों के लिए संघर्ष के साथ जिम्मेदारी को भी मेहनत से निभाना चाहिए : उपेन्द्र तिवारी

सहकारिता राज्यमंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए परन्तु जिम्मेदारी को भी मेहनत से निभाना चाहिए। सहकारिता विभाग के कर्मचारी अपना काम सही ढंग से करें यह भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं की खरीद को अच्छे ढंग से किया गया परंतु धान की खरीद का कार्य भी सही ढंग से किया जाए इस पर ध्यान रखने की बहुत जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोआपरेटिव बैंक द्वारा पात्र लाभार्थियों को ऋण दिये जाने का काम किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये, मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य किया जाये। इस अवसर पर विशेष सचिव सहकारिता मोहम्मद जुनैद, अपर आयुक्त निबन्धक श्री केपी सिंह, अपर आयुक्त सहकारिता निबन्धक श्री हीरा लाल यादव द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर यूपी कोआपरेटिव इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री छिद्दा खां ने प्रान्तीय अधिवेशन में आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव गौतम ने किया।