अवैध शराब पर लगे रोक और भू-माफियाओं पर हो प्रभावी कार्यवाही

अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने दी हिदायत प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण भी समय से हो

           एसपी विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में माह अगस्त की अपराध गोष्ठी की गई।गोष्टी के पूर्व सैनिक सम्मेलन किया गया, जिसमें समस्त कर्मचारियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा सुना गया तथा संबंधित को निराकरण हेतू आदेशित किया गया।
     अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु ,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु, वारंटी/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया । साथ ही साथ आई.जी.आर.एस. के माध्यम से प्राप्त सभी प्रकार के प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण भी समय से कराने हेतु एवं थानों में सी सी टी एन एस के अंतर्गत डाटा फीडिंग कराने के निर्देश भी दिए गए । समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षओं को अवैध शराब की निकासी पर रोक लगाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने ,भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए । अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, समस्त क्षेत्राधिकारी गण /समस्त थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष ,व सभी सेलों के इंचार्ज मौजूद रहे।