जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में उ0प्र0 फसल ऋण मोचन योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद की बैंको से उपलब्ध कराये गये डाटा के आधार पर अपनी फाइनल रिर्पोट को प्रस्तुत करने के लिए सभी बैंको को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कल सायं 6 बजे तक जनपद की बैंको के अधिकारी यह स्पष्ट रिर्पोट प्रस्तुत करे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। जो खाते आधार से लिंक नही है उन्हे तत्काल आधार से लिंक कराये ताकि योजना का लाभ सम्बन्धित खाता धारको को मिल सके, शाखाएं प्रथम किस्त में लाभ मिलने वाले किसानों के प्रमाण पत्र प्राप्त कर सम्बंधित किसानो का विवरण प्रिन्ट कराकर उपलब्ध कराये ताकि 5 सितम्बर को होने वाले जनपद स्तरीय उ0प्र0 फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्रो के वितरण कार्यक्रम में किसानो को वितरित किये जा सके।
उन्होने बैंको से आधार, मोबाईल एवं शेष बचे भूलेख के डाटा की फीडिंग कराने के निर्देश सम्बन्धित बैंको को दिये। उन्होने कहा कि जिससे द्वितीय चरण में मिलने वाले लाभ को किसानो तक पहुॅचाया जा सके, तथा जिन खातों मे गलत मार्किंग हो गई है उन खातों को अपनी स्पष्ट आख्या लगाकर स्थिति को स्पष्ट करे जिससे द्वितीय चरण का कार्य समय पर सम्पादित किया जा सके। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, एलडीएम, उप निदेशक कृषि, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं बैंको के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।