महिला उत्पीड़न रोकने के लिये की जायेगी समीक्षा बैठक

             अमरोहा- महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिये आयोग द्वारा आने वाली 2अगस्त को एक समिक्षा बैठक की जायेगी जिसमें जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय सभी अधिकारी मोजूद रहेंगे।

                जानकारी के अनुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश महिला आयोग, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं को सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के स्थानीय गेस्ट हाउसों/सर्किट हाउस में सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी महोदय की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद अमरोहा में दिन गुरूवार दिनांक 02.08.2018 को आयोग की सदस्य डा. प्रियंवदा तोमर द्वारा पूर्वान्ह 11:00 बजे महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम चलाया जायेगा उन्होेने कहा कि जनपद अमरोहा में अगस्त के प्रथम गुरूवार दिनांक 02.08.2018 को पूर्वान्ह 11:00 बजे समीक्षा बैठक में आयोग के मा. पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नवीन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई के साथ-साथ विगत तीन माह में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।