विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संयुक्तरूप से कई विभागों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रोवेशन कार्यालय, अल्प संख्यक कल्याण कार्यालय, कार्यक्रम कार्यालय तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी।

उन्होने बताया कि प्रोबेशन कार्यालय से संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में 73654 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा हैं जिसकी दो किस्ते दी जा चुकी है। इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टाप सेन्टर योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। अल्प संख्यक कल्याण कार्यालय से सम्बन्धित पूर्व दशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, शादी अनुदान योजना तथा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। कार्यक्रम कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा में 181 महिला हेल्प लाइन तथा पोषाहार वितरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग पूर्व दशम छात्रवृत्ति, पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति, पिछड़ी जाति विवाह अनुदान योजना तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा आई0सी0डी0एस0 की योजनाओं पर चर्चा की गयी।

बैठक में अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धी मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक तथा जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह उपस्थित रहे।