दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समय सारणी मे संशोधन

 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 मे दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ग्रुप 1, 2, 3 व 4 में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग  (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है। समय सारणी के अनुसार कार्यवाही के स्तर-1 पर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर (अन्य प्रदेशों में) स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी/योजनाधिकारी (वाह्य प्रदेश छात्रवृत्ति) से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु समयावधि कक्षा 11-12 हेतु 01 जून 2017 से 16 अगस्त 2017 तक तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 के पाठयक्रमो हेतु 01 जून 2017 से 30 अगस्त 2017 तक निर्धारित है।
इसी प्रकार स्तर-2 पर संबन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य आफलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि को अंकित करना तथा उसकी प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित करने हेतु समयावधि 16 सितम्बर  2017 तक तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 हेतु 31 अगस्त 2017 से 28 सितम्बर 2017 तक निर्धारित है। स्तर-3 पर योजनाधिकारी, वाह्य प्रदेश छात्रवृत्ति (अन्य प्रदेशों में स्थित संस्थानो हेतु) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी संस्थानो की फीस का विवरण आनलाइन लॉक किये जाने हेतु समयावधि कक्षा 11-12 हेतु 17 सितम्बर 2017 से 28 सितम्बर 2017 तक तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 हेतु 28 सितम्बर 2017 से 03 नवम्बर 2017 तक निर्धारित है।
स्तर-4 पर छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाने हेतु समयावधि कक्षा 11-12 हेतु 01 जुलाई 2017 से 15 अक्टूबर 2017 तक तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 हेतु 01 जुलाई 2017 से 01 नवम्बर 2017 तक निर्धारित है। स्तर-5 पर छात्र द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन मे हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किये जाने हेतु समयावधि कक्षा 11-12 हेतु छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 हेतु छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों  में, तक निर्धारित है।
स्तर-6 पर आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वंाछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने हेतु समयावधि कक्षा 11-12 हेतु आवेदन पत्र भरने के 06 दिन के अन्दर विलम्बतम 04 अक्टूबर 2017 तक तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 हेतु आवेदन पत्र भरने के 06 दिन के अन्दर विलम्बतम 07 नवम्बर 2017 तक निर्धारित है। स्तर-7 पर शिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु समयावधि कक्षा 11-12 हेतु 02 जुलाई से 14 अक्टूबर 2017 तक तथा समयावधि समूह 1, 2, 3 व 4 हेतु 02 जुलाई 2017 से 14 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित है।
उन्होने कहा है कि समस्त शिक्षण संस्थायें सुसंगत छात्रवृत्ति नियमावलियों में लिखित प्राविधानों एवं संशोधित समय सारणी के अनुसार शैक्षिक सत्र 2017-18 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, साथ ही यह भी अवगत कराया है कि जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं को आवेदक छात्र/छात्राओं के आधार कार्ड पहचान पत्र क्रमांक दर्ज करने के साथ ही छात्र/छात्रा के बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य होगा।