कछौना, हरदोई। कछौना कस्बा के मोहल्ला तिलक नगर निवासी ब्रम्हशंकर दीक्षित का 35 वर्षीय पुत्र अतुल दीक्षित उर्फ राम जी का शनिवार की रात बरेली से सीतापुर वापस आते समय पुल से कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। कार के नीचे दबने से युवक की मृत्यु हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कछौना कस्बा के मोहल्ला तिलक नगर निवासी ब्रम्हशंकर दीक्षित का 35 वर्षीय पुत्र अतुल।दीक्षित उर्फ राम जी कॉन्सेप्ट कार शोरूम सीतापुर में मैनेजर पद पर कार्यरत थे। शनिवार की देर रात बरेली से सीतापुर अपने ड्राइवर के साथ वापस आ रहे थे। थाना क्षेत्र रामकोट जिला सीतापुर में बड़ौरा पुल पर आने से कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। जिसमें अतुल दीक्षित की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। ड्राइवर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया। माता पिता बहन भाई पत्नी मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मां एएनएम के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत है। इस घटना की जानकारी से नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला, सभासदगण, शुभचिंतक, रिश्तेदार सीतापुर पहुंचकर दुख की घड़ी में ढाढ़स देने को पहुंच गए। असमय इस दुर्घटना से युवा पुत्र के निधन से परिवार के लोग बदहवास हैं।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता