तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार विद्युतपोल तोड़ते हुए वृद्ध को रौंदा

घटनास्थल पर हुई वृद्ध की मौत, एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

कौशांबी। सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा टांडा रोड अलीपुर जीता मार्ग वार्ड नंबर 5 बहुवा गांव के ठीक सामने अलीपुर जीता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार चंद कदम की दूरी पर विद्युत पोल तोड़ते हुए चने का ठेला लगाने वाले वृद्ध को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई। वही बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अजुहा से अलीपुर जीता मार्ग वॉर्ड नम्बर पांच बहुवा गांव के सामने अलीपुर जीता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चालक ने नवनिर्मित मकान अजुहा से अपने घर वापस जा रहे अभिषेक पुत्र जगदीश वार्ड नंबर एक भौंतर निवासी युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही युवक तड़पने लगा। टक्कर मार कर भाग रहे पिकअप चालक ने चंद कदम की दूरी पर कमला देवी इंटर कॉलेज के पास लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए सड़क किनारे चने का ठेला लेकर खड़े गुलजारी लाल साहू पुत्र मोतीलाल वार्ड नंबर 7 टांडा रोड निवासी को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही गुलजारी लाल की मौत हो गई। और उधर चालक आनन फानन मौके से तत्काल फरार हो गया। रौंद कर भाग रहे पिकअप का पीछा कर एक युवक ने UP 70 FT 2970 पिक अप का नम्बर नोट कर लिया था।

वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही पास पड़ोस के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची अजुहा चौकी पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप क्षेत्रीय बताई जा रही है। थाना सैनी पुलिस गाड़ी नंबर के अनुसार मालिक व चालक की तलाश कर रही है।

वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने आनन फानन निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। क्षेत्र में लगातार पढ़ रहे सड़क हादसे से हुई मौत से नागरिक दुखी हैं। ऐसा ही एक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजुहा में 6 जनवरी को भी एक मासूम बच्ची को डाक पार्सल डंपर ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। सड़क हादसे में हुई वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक वृद्ध चने का ठेला लगाकर परिवार का करता था पालन पोषण मौत की घटना से परिजनों में छाया मातम

नगर पंचायत अजुहा में सड़क हादसे का शिकार वृद्ध गुलजारीलाल अत्यंत गरीब था। आज सुबह चने का ठेला लेकर रोजी रोटी कमाने के लिए कमला देवी इंटर कॉलेज के पास ग्राहकों का इंतजार कर ही रहा था। उसे क्या पता था कि तेज रफ्तार पिक अप ही मेरी मौत का कारण बनेगी ।

मृतक गुलजारीलाल अपने पीछे चार बेटे चार बेटियों व पत्नी को छोड़कर चला गया। वही पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा है। मृतक तीन बेटियों की शादी कर चुका था। एक बेटी की शादी नहीं हुई थी। मृतक के चारों बेटे परिवार का पालन पोषण करने के लिए अन्य शहरों में मजदूरी करते हैं।

कौशांबी से सैयद कासिफ हैदर के साथ संतोष कुमार की ग्राउंड रिपोर्ट