बर्राघूमन में त्याज्य ईंटों से बनायी जा रही है सड़क, भ्रष्टाचार के विरुद्ध ग्रामीण मुखर

ग्राम बर्राघूमन से विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की बड़ी खबर है । यहाँ खड़ंजे में निकली रिजेक्ट ब्रिक्स से प्रधान इंटरलॉकिंग का काम करवा रहे है। बॉक्सिंग में 8 : 1 का मसाला चलवा रहे हैं । 7 तसला बालू 1 तसला डस्ट व १ तसला मात्र सीमेंट लग रही है । प्रधान को प्रशासन व अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है ।

प्रधान के द्वारा कराए जा रहे इस घटिया निर्माण के खिलाफ गांव की जनता में बहुत रोष है । एक प्रार्थना पत्र कई ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर करके जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को देने का निर्णय लिया है । युवा भाजपा नेता मयंक सिंह ने कहा कि सुनवाई न हुई तो ब्लॉक कछौना परिसर में सभी धरने पर बैठने को मजबूर होंगे ।