
सड़क दुर्घटना से अगर है बचना
तो हमेशा हेलमेट पहने रखना।
लापरवाही से वाहन ना चलाएं
अपना व परिवार का जीवन बचाएं।
हेलमेट को लगाएं
अपना जीवन बचाएं।
सड़क सुरक्षा का ज्ञान
मिलता है जीवन दान।
मत करो वाहन चलाते हुए मस्ती
जिंदगी नहीं है आपकी सस्ती।
सुरक्षित वाहन चलाएं
सुरक्षित अपने घर जाएं।
पूजा, 12वीं कक्षा की छात्रा
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
गाहलिया, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश