बेख़ौफ़ लुटेरे भरी बाजार से रुपयों से भरा झोला छीनकर फरार

       शुक्रवार करीब ग्यारह बजे थाना क्षेत्र के गांव दनई निवासी पीएसी के अवकाश प्राप्त जवान देवी शंकर पांडेय (78 वर्ष) ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा कछौना से पन्द्रह हजार रुपये घर बनवाने के लिये निकाले थे। श्री पांडेय ने बताया कि घर पर कुछ कार्य हो रहा है इसीलिये रुपये निकाल कर स्थानीय गोपी मार्केट की लहसुन मंडी में किराने की दुकान पर खड़े थे कि अचानक एक युवक आया और उन्हें धक्का देकर हाथ से रुपयों भरा झोला छीन कर बाइक से भाग निकला। 
       जब तक वह कुछ समझ पाते लुटेरे बाइक से फरार हो गये। यह भी बताया कि उसका पुत्र धर्मप्रकाश पांडेय स्थानीय थाने पर होमगार्ड है। लूट की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखे लेकिन कोई सुराग नहीं जुटा सकी। वहीं पीड़ित की मानें तो उसका कहना है कि आज तक कछौना पुलिस कोई भी लूट की घटना नहीं खोल पायी है। इसलिये पीडित ने कोई तहरीर थाने पर  नही दी है। उन्होंने बताया कि सूचना जुबानी देकर आया हूं। उक्त के बाबत कोतवाल जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि लूट नहीं टप्पेबाजी की घटना हुई है। मामले की जानकारी उन्हें मिली है वह जांच करा रहे हैं।