एडीजी और आईजी कानपुर पुलिस के साथ पैदल गश्त पर

एडीजी और आईजी कानपुर जोन ने आज कानपुर पुलिस के साथ पैदल गश्त कर नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की । पुलिस द्वारा नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाने की अपील की गयी । अपराधियों और आतंकवादियों द्वारा शहरों में कमरा किराए पर लेकर अपराध करने की कई घटनाएँ सामने आने के बाद पुलिस ने इस ओर खास ध्यान देना शुरू कर दिया है । वैसे भी शासन द्वारा कहा जा चुका है कि मकान मालिकों को किराएदारों के बारे में पूरी तरह मालूमात करने के बाद ही मकान आदि दिया जाना चाहिए । इसी क्रम में पुलिस द्वारा किराएदारों के सत्यापन को लेकर जानकारी दी गयी ।