जनपद में 26 नवम्बर से रूबेला टीकाकरण का शुभारम्भ किया जायेगा

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्लाइड शो के माध्यम से बताया गया कि 9 माह से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चो में होने वाली गम्भीर बीमारियों से बचने के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम जनपद में 26 नवम्बर से शुरू किया जायेगा। यह टीकाकरण मात्र एक बार किया जाना है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से इस कार्यक्रम को पूर्ण किया जाना है।
उन्होने बताया कि यह टीका पूर्ण सुरक्षित है, यदि किसी बच्चे को दो बार लग जाता है तो इसका कोई साइड इफेक्ट नही होता है। इस टीकाकरण के लिए लगाये जाने वाले टीके के लिए प्रत्येक बार नई सुई का प्रयोग किया जायेगा। बच्चो को रूबेला का टीका लगने के उपरान्त कम से कम आधा घंटे के लिए आराम कराया जायेगा। जनपद में लगभग 7 लाख 50 हजार बच्चो को रूबेला के टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। इसके लिए विकास खण्डो पर समस्त विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को बैठक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, प्रत्येक स्कूल में एक अध्यापक को नोडल के रूप में स्थापित किया जायेगा। जिससे कोई भी बच्चा रूबेला के टीकाकरण से वंचित न रह जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत, समस्त एमओआईसी सहित डाॅक्टर एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।