शहीद की बहू को दीपावली की बधाई देने पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ल

खाकी का नाम जेहन में आते ही एक अजीब सा एहसास होता है लेकिन इस एहसास को खुशियों में तब्दील कर दिया हरदोई पुलिस के पिहानी कोतवाली के प्रभारी श्यामबाबू शुक्ल ने।दरअसल वह कारगिल शहीद के घर अचानक पहुंच गए और उनकी बहू को दीपावली की बधाई देते हुए उनका हाल चाल पूछा।
दीपावली पर शहीदों को नमन करने के उद्देश्य और खुशियां बांटने श्यामबाबू शुक्ल निकल पड़े तो कारगिल शहीद पिहानी के करीम नगर निवासी बटालियन हवलदार मेजर छोटेलाल की बहू श्रीमती सुधा के घर पहुंच गए।यहां उन्होंने शहीद की बहू व परिजनों को दीपावली की बधाई दी साथ ही उनका हाल पूछा।छोटेलाल कारगिल में तैनात थे और वर्ष 1999 मणिपुर इम्फाल में शहीद हुए थे।