पुलिस स्मृति दिवस पर एसपी ने शहीदों को किया नमन

          पुलिस लाइन में बने शहीद स्तंभ पर एसपी विपिन कुमार मिश्र ने देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस पर याद किया और उन्हें नमन करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि देश की सुरक्षा में हर समय जान की बाजी लगाने वाले जवानों को सत्-सत् नमन।
        शहीद पुलिसकर्मियों की याद में शनिवार को स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।बतादें की 370 जवान पूरे देश में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए।सबसे ज़्यादा यूपी से 76 जवानों ने शहादत दी।पुलिस लाइन में परेड के साथ शहीद दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत हुई।यूपी पुलिस में शहीद होने वालों में 2 सीओ, 1 इंस्पेक्टर, 15 सब इंस्पेक्टर, 16 हेड कांस्टेबल, 42 कांस्टेबल हैं।

इसलिए मनाते है पुलिस स्मृति दिवस 


वर्ष 1959 में सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी चीन की सीमा पर तैनात थी। 21 अक्टूबर 1952 को गश्त के दौरान चीनी सेना ने लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। सीआरपीएफ जवानों ने 16000 फिट की ऊंचाई पर संसाधनों की कमी होने के बावजूद चीनी सैनिकों का डंट कर मुकाबला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दस जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।