समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष के साथ बवाल कर धमकी दी।जिलाध्यक्ष ने एसपी को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
सपा के जिला दफ्तर में सपा के जिलाध्यक्ष को उनसे गुस्साए पार्टी कार्यकर्ता कुलदीप यादव ,सुरेश यादव ,निर्भय यादव और मोतीलाल यादव ने घुसकर जिलाध्यक्ष के साथ जमकर अभद्रता की।हंगामा इतना बढ़ा की कुछ देर में दफ्तर में दंगल शुरू हो गया और जमकर बेल्टों और कुर्सियों को फेंककर असंतुष्ट सपाई जिला दफ्तर से खदेड़े गए।हंगामे के बाद जिलाध्यक्ष ने चारों के खिलाफ हमले और जान से मारने की धमकी वा सदस्यता सूची फाड़ने की शिकायत पुलिस से की है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह लोग एक सूची दफ्तर से जबरिया उठाकर जा रहे थे जिसपर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोंका तो धमकी देकर बवाल करने लगे।बताया की यह लोग शातिर है और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे है।बताया कि एसपी को कार्यवाही के लिए उनके द्वारा पत्र दिया गया है।