केदारनाथ महिला इण्टर कॉलेज बदायूं में मनाया गया सद्भावना दिवस

20 अगस्त 2019 को केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में सद्भावना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने शपथ ग्रहण की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर अमलेश गुप्ता ने कहा की हमें जाति धर्म संप्रदाय आदि मतभेदों को भुलाकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता कि भावना को विकसित करना होगा तभी हम एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण करने में सफल होंगे।

आज सद्भावना दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम विभिन्न प्रकार के मतभेदों में ना पड़कर आपस में प्रेम व सौहार्द के साथ रहे तभी सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य पूरा होगा ।शिक्षिका कुमारी रीना साहू ने हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रवीण रानी के दिशा निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।