आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को भी बंद किया जाना चाहिए : भारत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भारत ने कहा है कि तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी  संगठनों के समर्थकों को अपनी हरकतों को बंद करने को रोकने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए। साथ ही, आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों को भी बंद किया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि तन्मय लाल ने अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने के बारे में चिंता व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्ता के राजदूत महमूद सैकल ने सुरक्षा परिषद में कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीमापार से अंधाधुंध गोलाबारी से अफगानिस्तान के धैर्य की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए।