बिहार की विशिष्ट प्रतिभाओं को यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन से किया जाएगा सम्मानित

राजेश पुरोहित, भवानी मंडी

बीकानेर । सकारात्मक सोच के साथ सतत अग्रणी यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा लगातार कोरोना विपदा के समय सेवा कार्य किया जा रहा है वही सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्ण सकारात्मकता के साथ आम जन को जागरुक करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन लगातार किया जा रहा है ।

  यूथ वर्ल्ड निदेशक मधु माया सिंह और बिहार के यूथ वर्ल्ड सोशल मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया की यूथ वर्ल्ड  द्वारा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने और उनके कार्यो का सम्मान करने के लिए यूथ वर्ल्ड सोशल मंच विसिष्ठ प्रतिभाओ को यूथ वर्ल्ड  इंडियन आइकॉन अवार्ड 2021 से सम्मानित करने जा रहा है , जिसमे डॉ रत्नाकर राणा बिहार , रामा कांत पाण्डेय बिहार , रेखा कुमारी बिहार , डॉ विपुल नाथ त्रिपाठी के नाम का चयन किया गया है और आप सभी विसिष्ठ प्रतिभाओ को यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया जा रहा है और  लॉक डॉउन के चलते लॉक डॉउन खुलने पर कोरियर के माध्यम से चयनित प्रतिभाओं को अवॉर्ड भिजवाया जाएगा ।