साहित्य संगम संस्थान की छंदेष्टि का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के करकमलों से हुआ प्रसारण

भवानीमंडी:- छंदेष्टि साहित्य संगम संस्थान की ई मासिक पत्रिका के बारह्वें अंक का प्रसारण राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आ०राजेश पुरोहित के करकमलों हुआ । इस अंक में विविध छंदों का संकलन किया गया है । ये सभी छंद साहित्य संगम संस्थान की ऑनलाइन छंदशाला में आ०बिजेंद्र सिंह सरल प्रधानाचार्य उ०प्र०बेसिक शिक्षा द्वारा नित्य सिखाए जाते हैं । इस ऑनलाइन शाला का संचालन छत्तीसगढ़ के विज्ञान शिक्षक आ०तेजराम नायक करते हैं । इस पत्रिका के संस्थापक संपादक आशीष पाण्डेय जिद्दी जी म०प्र०में वनरक्षक के पद पर कार्य करते हैं । प्रबंध संपादक श्री कैलाश मंडलोई कदंब जी विज्ञान शिक्षक म०प्र० एवं संपादक श्री चंद्रपाल सिंह चंद्र पूर्व पदाधिकारी उ०प्र० सरकार ने इस आकर्षक अंक का प्रारूप निर्माण, संशोधन एवं प्रणयन किया है ।

ग्रामीण एवं शहरी परिवेश के विद्यालयों में होगा परस्पर आदान-प्रदान – पुलकित खरे

ई साहित्य में छंदों के सत्प्रेरक आ०शैलेंद्र खरे सोम जी की प्रेरणा से छंदोन्नयन में स्वयंसेवी साहित्यकारों का नवसदी के लिए यह एक तुच्छ भेंट सी ही है । इस अंक में श्रीछगनलाल गर्ग राजस्थान, श्रीमती इंदु शर्मा शचि असम, सुश्री दीपाली पाण्डेय रीवा म०प्र०, श्रीमती रश्मिअनुभूति मुंबई, श्रीमती शकुंतला अग्रवाल शकुन म०प्र०, डॉ मीना भट्ट अध्यक्षा लोकायुक्त जबलपुर/पूर्व जिला जज म०प्र०, डॉ अरुण श्रीवास्तव सतर्कता निरीक्षक पश्चिम मध्य रेलवे, श्रीमती सुचि संदीप असम, सुश्री गुणवती गुप्ता गार्गी शिक्षिका छत्तीसगढ़, श्री जागेश्वर प्रसाद निर्मल पूर्व धर्माचार्य डी ए वी राजस्थान, श्रीमती महालक्ष्मी सक्सेना मेधा शिक्षिका उ०प्र० आदि सहित सभी उपरोक्त पदाधिकारियों की छंद रचनाएँ संकलित की गई हैं । इस अंक में वर्ष, चंडरसा, रामा और वसुमति सनातन छंदों की काव्य रचनाएँ संकलित की गई हैं । इस पत्रिका को फेसबुक साहित्य संगम संस्थान के छंदशाला समूह में पढ़ा जा सकता है या संस्थान के पदाधिकारियों से सीधा संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है ।