सहसवान कोतवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् वरिष्ठ पत्रकार को मास्क न लगाने पर पीटा

बदायूँ :सहसवान-घर से ई-रिक्शा में बैठकर कचहरी आ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नजीबुर्रहमान नक़वी उर्फ सिबतैन असगर को मुख्य चौराहे पर रोककर पुलिस ने अभद्रता की । जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तब कोतवाल व उनके साथ में तीन पुलिसकर्मियों ने उन्हें चौराहे पर गिराकर लाठी डंडों से जमकर पीटा और गाड़ी में डालकर कोतवाली ले जाकर बंद कर दिया। जब इसकी जानकारी कचहरी में वकीलों को हुई तब वकीलों ने सीओ रामकरन से इसकी शिकायत की । सीओ ने भी कोतवाल का पक्ष लिया । तभी वकीलों व सीओ के बीच नोंकझोंक हो गयी । वकीलों ने एकजुट होकर मुंसिफ मजिस्ट्रेट अर्पित सिंह से लिखित शिकायत की । मजिस्ट्रेट की सख्ती के कारण कोतवाल ने अधिवक्ता को छोड़ दिया । पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में सरेआम वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ की गयी मारपीट को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने बार एसोसिएशन के पैड पर इसकी शिकायत माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ साथ ज़िला जज व पुलिस के अधिकारियों से की है। वकीलों ने दोषी कोतवाल और सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ सीओ के स्थानान्तरण की मांग की है।

घटना सोमवार लगभग सुबह साढ़े दस बजे की है । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद नजीबुर्रहमान नक़वी उर्फ सिबतैन अखगर ई-रिक्शा पर सवार होकर कचहरी आ रहे थे । तभी मुख्य चौराहे पर कोतवाल हरेंद्र सिंह तीन सिपाहियों के साथ खड़े थे । उनका मास्क ई-रिक्शा में गिर गया था और वह उसको उठाकर लगा रहे थे । तभी सिपाहियों ने ई-रिक्शा चालक से रिक्शा रोकने को कहा । जब उन्होंने रिक्शा रोकने का कारण पूछा इतने में ही कोतबाल आग बबूला हो गए और वकील को ई-रिक्शा से खींचकर सरेआम पीटने लगे । इतना ही नहीं पुलिस उन्हें उठाकर अमानवीय तरीके से जीप में डालकर कोतवाली ले गयी और बंद कर दिया । पुलिस का कहना है कि वकील मास्क नहीं लगाए थे इसलिए ई-रिक्शा को रोका गया था।

मामले की जानकारी जब वकीलो को हुई तब मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस के खिलाफ वकील एकजुट हो गए । न्यायिक मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप करने पर पुलिस ने वकील को थाने से छोड़ दिया । गुस्साए वकीलों ने अस्पताल पहुँचकर घायल वकील का मेडिकल परीक्षण कराया । वकील के शरीर पर सात गंभीर चोटें आई हैं । पुलिस द्वारा वकील के साथ की गयी इस अमानवीय घटना को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंने सहसवान पुलिस की माननीय उच्च न्यायालय ज़िला जज बदायूँ न्यायिक मजिस्ट्रेट सहसवान के अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों से कर दोषी कोतवाल और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करते हए सीओ के स्थानांतरण की मांग की । इस प्रकरण को लेकर वकीलों की बैठक मंगलवार को होगी इसमे अग्रिम रणनीति पर विचार किया जाएगा।