पुलिस लाइन बदायूं में आयोजित हुआ सैनिक सम्मेलन

जिलाधिकारी बदायूं कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन बदायूं में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया ।

सर्वप्रथम पूर्व सम्मेलन में प्राप्त समस्याओं एवं उनके निस्तारण के बारे में जानकारी की गयी । इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारीगण की समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा अवगत करायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त जनपद में विगत दिनों में जनपद में कानून/शांति व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सभी अधि0/कर्म0गण की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की कर्मठता की अपेक्षा की गयी ।

अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन

सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना/शाखा प्रभारी एवं जनपद के अन्य अधि0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि थानों पर पंजीकृत पोक्सो एक्ट एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं तथा संगीन मुकदमों का अनावरण करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाये । थानों पर अकारण कोई माल मुकदमाती लम्बित न रखा जाये । घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया ।

आई0जी0आर0एस0 एवं जन-शिकायत प्रपत्रों का जल्द निस्तारण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें । माननीय न्यायालय के आदेशों की तामीला शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें । सर्दी के मौसम में आपराधिक गतिविधियां बढ जाती है जिसको देखते हुये समस्त थाना प्रभारी भ्रमणशील रहें तथा पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघनता से चैकिंग की जाये । महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों पर रात्रि गश्त व पिकेट डयूटियॉ लगायी जायें । थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को शालीनता पूर्वक सुनते हुए निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण किया जाये ।