पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया सैनिक सम्मेलन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन बदायूं में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना/शाखा प्रभारी एवं प्रत्येक थाने से 01-01 उपनिरीक्षक, 04-04 आरक्षी तथा 01-01 महिला आरक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया । सर्वप्रथम श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त पुलिसजनों को संम्बोधित “नववर्ष-2020 सन्देश” पढकर सुनाया गया ।

वर्ष-2019 में कुम्भ, लोकसभा सामान्य निर्वाचन, श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 एवं कांवड मेला तथा अन्य महत्वपूर्ण पर्वों एवं त्योहारों के अवसर पर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने हेतु समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा जिस लगन एवं निष्ठा से अतिरिक्त समय एवं ऊर्जा का विनियोग कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया, उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया गया । सेवारत एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों व उनके परिवार को उच्च कोटि की चिकित्सीय सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु केन्द्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य योजना (सी0जी0एच0एस0) की अनुमन्य दरों पर उपचार की सुविधा प्रारम्भ होने एवं अन्य प्रचलित/नव सृजित कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया ।

वर्ष-2019 में दुर्गापूजा-दशहरा, चेहल्लुम, दीपावली, बारावफात एवं कार्तिक पूर्णिमा तथा श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा परिदृश्य तथा कानून व्यवस्था की सुदृढ स्थिति बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर एवं क्षेत्रधिकारी नगर/उझानी/दातागंज/बिल्सी/सहसवान/बिसौली को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । इसके अतिरिक्त विगत समय में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने पर जनपद के 17 थानों (कोतवाली, सिविल लाइन, कुवरगांव, उझानी, कादरचौक, उसहैत, मूसाझाग, दातागंज, अलापुर, हजरतपुर, बिसौली, फैजगंज बैहटा, इस्लामनगर, बिल्सी, सहसवान, जरीफनगर एवं मुजरिया) व जनशिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी व टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।

इसके अतिरिक्त आज दिनांक 31-12-2019 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए 04 पुलिसकर्मियों 1. उ0नि0 धीर सिंह, 2. उ0नि0 गजेन्द्र सिंह, 3. उ0नि0 रमेश सिंह, 4. है0कां0 रामकिशन सिंह को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया । पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए डयूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।