सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

कोतवाली परिसर में तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

कछौना, हरदोई। कोतवाली कछौना में नायब तहसीलदार अनुपमा की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान कैम्प में कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुई।

सरकार की मंशा है कोतवाली परिसर में पुलिस व राजस्व के सामंजस्य से आम जनमानस के भूमि संबंधी विवाद का मौके पर निस्तारण हो जाए। लेकिन आम जनमानस को सिस्टम का कोपभाजन होना पड़ता है। विभागीय अधिकारी आम जनमानस की शिकायत के निस्तारण के लिए गंभीर नहीं होते हैं। जिसके लोग ब्लॉक, थाना, तहसील, जिला न्यायालय के चक्कर काटने को विवश हैं।

विभागीय अधिकारी खानापूर्ति कर कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं। इन समाधान दिवसों के लिए जब जिले के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचते हैं, तभी कुछ लोगों की समस्याओं का निस्तारण होता है। शेष दिवसों में केवल आम जनमानस को पत्र आगे बढ़ता है, ज्यादातर दी गई शिकायतों की प्राप्ति रसीद नहीं मिलती है, जिससे विभागीय अधिकारियों की शिकायत के निस्तारण की जवाबदेही नहीं बनती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, राजस्व कर्मी राहुल सिंह, रमेश कुमार, शंभू शरण, सुनीता मौर्य, दिव्या अवस्थी, रामा यादव, मुनेश्वर त्रिपाठी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता