हरदोई- समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 143 की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लौह पुरुष पटेल जी की फोटो पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता पूर्व महासचिव संतराम यादव द्वारा किया गया।
पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनिल सिंह वीरू, पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव मुकुल सिंह आशा, यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित सिंह मीतू ने पटेल जी के जीवन एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलनों में किए गए कृतियों पर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए।
गोष्ठी का संचालन मुलायम यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने किया। गोष्ठी को नीरज अवस्थी, प्रवेश श्रीवास्तव कुक्कू, चंदशेखर पाल आदि ने संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके पर अजय यादव, सुरेंद्र यादव, अजय पांडे, सुमित वर्मा, अजय वर्मा, अफसर अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।