समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल एवं सदर विधायक नितिन अग्रवाल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैटगंज आवास पर पहुँचे और पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही निस्तारण कराया।
माननीय सांसद महोदय जी ने जनपद की समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के सम्भावित सपा0 प्रत्याशियों से वार्ता की समाजवादी पार्टी जनपद हरदोई में सभी सटों पर पार्टी प्रत्याशी लड़ायेगी और भारी सफलता मिलेगी। भाजपा सरकार के केन्द्र में तीन साल में देश की जनता त्रस्त हो चुकी है। मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, पैट्रोल-डीजल की कीमते बेतहाशा बढ़ रही है। बेरोजगारी के नाम पर कोई ठोस कदम नही उठाया। सरकार जी0एस0टी के नाम पर बैकफुट हो रही है, व्यापारी त्रस्त है। अस्थाई रूप से जी0एस0टी0 में राहत की बात कह कर जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी के नेता झूठ बोलने में माहिर है। आगामी विधानसभा चुनाव में जहाँ 5 राज्यो में चुनाव होने वाले है चुनाव परिमाण बताएंगें की भाजपा का ग्राफ कहां है। उन्हीं के पार्टी के वरिष्ट नेता और अर्थशास्त्री ने कहा की जी0एस0टी0 और नोट बन्दी से पूरे देश में फर्क पड़ा। यह निर्णय सूझबूझ का नही जी0एस0टी0 काला कानून है।
सांसद महोदय जी ने यह भी कहा कि उ0प्र0 की सरकार जब से गठित हुई सारे विकास कार्य बन्द पड़े है, कोई भी विकास की योजना नहीं लागू की। सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। कर्जा माफी पर सरकार उल्टे पांव गिरी। अब ओ0टी0एस0 स्कीम लागू कर उ0प्र0 के किसानों को भ्रमित कर रहे है। सबसे ज्यादा अपराध वर्तमान समय में हो रहे है। सरकार की कोई भी उपलब्धियां नहीं है। सांसद जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठित होकर स्थानीय निकाय चुनाव में लगे। साथ ही सफाई कर्मचारी संगठन के लोगो से मिले और उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण कराया।
सांसद जी ने हरदोई के पौराणिक एतिहासिक श्रवण देवी मंदिर परिसर में स्थित प्रहलाद कुण्ड पर जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की प्रशंसा की और सामजिक संस्थाओं, शिक्षकवर्ग से कहा कि इसके सुन्दरीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजो शासन स्तर पर सुन्दरीकरण कराने पर्यटन विभाग में शामिल कराकर सुन्दरीकरण कराएंगें। प्रहलाद घाट पर भारी संख्या में नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के लोग, समाज सेवी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल जी, वरिष्ट सपा नेता फखरूल इस्लाम फक्कन, डी0सी0बी0 अध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला, प्रमुख विवेक सिंह, श्री हबीब, श्री मुन्ना सिंह, श्री दिनेश गुप्ता, श्री पम्मू यादव, श्री रिजवान चेयमैन पाली, विमलेश गुप्ता, श्री अचल अग्रवाल, श्री पवन जैन,श्री प्रकाश गुप्ता, श्री टिंकू त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी, अमित बाजपेई, नरेश गोयल, राहुल गुप्ता, कपिल गुप्ता, श्री गोपी सिंह, दिलीप मिश्रा, प्रेम सिंह प्रमुख, कमलेश अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह प्रमुख, नाजिम खां, रूपेश अंजाना चेयरमैन बेनीगंज, डा0 सईद चेयरमैन पिहानी, सुधीर श्रीवास्तव, वंशीलाल प्रमुख, वियज सिंह आशा, रहीस अंसारी, अनीस पाला, दीपका सिंह चौहन, अजीत सिंह आशा, विशाल सेठ आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।