गठबंधन की जीत पर सपा खेमे में जश्न

          कैराना और नूरपुर में हुयी गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और कहाकि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के सामने मोदी मैजिक फेल हो गया है।बतादें कि कैराना लोकसभा सीट में गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को पटखनी दी है वहीं नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी सपा के नईमुल हसन ने बीजेपी की अवनि सिंह को 6271 वोटों से हरा दिया है।
           सभी सीटों पर हुए मतगणना के घोषित परिणामो के बाद हरदोई में सपा खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला।समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शराफत अली के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय से नुमाईश चौराहा पहुंचे जहां ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।बतादें दोनों ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा था। बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से कैराना सीट रिक्त हुई थी।नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत की वजह से हुई थी।सराफत अली ने कहाकि जनता ने साबित कर दिया है कि आने वाला 2019 का समय भी समाजवादी व गठबंधन का होगा।
        वही नूरपुर विधानसभा व कैराना लोकसभा के उप चुनाव में गठबंधन की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए अनिल सिंह बीरू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने कहां की यह जीत लोकतंत्र की जीत  है।श्री बीरू ने कहा जनता सब समझ कुछ समझ  चुकी है जनता अब  झूठे वादों  में आने वाली नहीं है।श्री वीरू ने कहा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और यूपी की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता को अखिलेश यादव जी पर पूरा भरोसा है ओर 2019 में आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी।