किसान विरोधी बिल पर सपा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

कौशाम्बी : करारी थाना क्षेत्र से कई सपा नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया है । किसान बिल को लेकर कई दिनों से किसान सड़को पर है ।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने आज सपा किसान के समर्थ में विरोध प्रदर्शन करने के लिये अपील की थी जिससे और भारत बंद का एलान भी किया था । जिसे देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली थी । किसानों के हित मे विरोध प्रदर्शन करने से पहले ही सपा के लोहियावाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष को चरवा पुलिस ने 2:30 बजे आधी रात को घर से गिरफ्तार कर लिया । करारी चौराहा पर सपा कार्यकताओं ने सड़क पर बैठ कर विरोध दर्ज कराया । जिसमे करारी पुलिस ने सपाइयों को पकड़ कर थाने में बैठा लिया । सपा नेता परवेज़ अंसारी ने कहा जब जब भाजपा किसान विरोधी बिल लाएगी हम शांत नही बैठेंगे और इसी प्रकार से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे ।

हिरासत में लिए गए पूर्व चेयरमेन मौला बख़्श, ब्लाक प्रमुख हरिमोहन यादव, नाज़िम, परवेज़, शोएब शेख, पप्पू समदा, इसरार अहमद, इज़हार हुसैन, पूर्व लोहियावाहिनी के जिलाध्यक्ष एहतेशाम हुसैन उर्फ लाला, रिज़्वी शमसाद बख़्श आदिक सपाई मौजूद रहे।

कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट