सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

सपा नगरपालिका अध्यक्षी के दावेदार सभासद जमील ने थामा कांग्रेस का दामन

हरदोई नगरपालिका की चेयरमैनी के दावेदारों की सूची में शामिल नगर पालिका परिषद के लगातार तीन बार निर्वाचित सभासद रहे जमील अहमद अंसारी ने तमाम कयासों को विराम देते हुए शनिवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। गांधी भवन के खचाखच भरे सभागार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे युवा कांग्रेस एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निकाय चुनाव प्रभारी नदीम अशरफ जायसी ने निवर्तमान सभासद जमील अहमद को कांग्रेस पार्टी में आधिकारिक तौर पर शामिल कराया। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद जमील अहमद ने शाल भेंट कर मुख्य अथिति नदीम अशरफ का स्वागत किया।
    गांधी भवन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में बोलये हुए नदीम अशरफ़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने बूते नगर निकाय चुनावों में वापसी करेगी। बकौल नदीम राष्ट्रवाद त्याग बलिदान कांग्रेसियों के रग रग में और इसके लिए कांग्रेसजनों को किसीं से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। देश की अखण्डता के लिए राहुल गांधी जैसे समर्पित नेता का मिलना देश के लिए गौरव की बात है और जुमलेबाजों की पोल खोलकर राहुल गांधी ने जनता के सामने उन्हें बेनक़ाब कर दिया है।