महिलाओं की दुर्दशा के लिए महिलाएं जिम्मेदार : गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल

             रसखान प्रेक्षागृह में इंडियन रोटी बैंक के 100 सप्ताह पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में जिले में पहली बार पहुंची गुलाबी गैंग की लीडर सम्पतपाल ने मंच से जहां महिलाओं की दुर्दशा के लिए खुद महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया वही दुर्दशा से बचने के लिए बेटी पढ़ाओ का नारा दे गयी और महिलाओं में जोश में भर गई।
     हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में इंडियन रोटी बैंक के 100 सप्ताह पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची गुलाबी गैंग की लीडर सम्पतपाल ने कहाकि आज महिलाएं अपने वर्ग से ही परेशान है चाहे सास,बेटी व बहू सभी रूपों में महिलाओं को खुद को सुधरना होगा तभी युग बदलेगा।कहाकि आधी आबादी 50 प्रतिशत आरक्षण की बात तो कहती है लेकिन जो 30 प्रतिशत मिला है उसका लाभ नही उठा रही।महिलाओं को अपनी दुर्दशा बचाने के लिए और देश युग को बदलने के लिए बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के लिए आगे आना होगा।
       सम्पतपाल ने सरकारों पर भी निशाना लगाया और कहाकि आज की सरकारें अगर सही होती तो देश मे रोटी बैंक जैसी जरूरतें नही पड़ती।उन्होंने चुनाव आयोग की ईमानदारी पर भी सवालिया निशान लगा दिया और कहाकि नेताओं जैसा आयोग भी हो गया।पीएम मोदी के लिए टिप्पणी करते हुए संपत ने कहाकि जिसने अपनी पत्नी को धोखा दे दिया वह महिला हित के लिए कैसे काम करेगा।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के साथी रहे मेजर आसीष चतुर्वेदी व रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय अध्यक्षता प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने की साथ ही भरत पांडेय राकेश पांडेय आदि रहे।