आज जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के निर्देशन एवं प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम किशोर के नेतृत्व में में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद में एक अभियान दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद पर प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कुल 2 सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। निम्न सैंपल संग्रहित किए गए बागेश्वर मिष्ठान भंडार लोनार से पनीर का सैंपल, बालाजी पनीर भंडार रूपापुर से पनीर का सैंपल संग्रहित किया गया इस कार्यवाही में प्रभारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार, अजीत सिंह, अनुराधा कुशवाहा व खुसीराम मौजूद रहे।