वाह रे सांडी पुलिस, प्रधान को ही बना डाला शांति भंग का आरोपी

बिलग्राम (हरदोई)- अपने निजी काम से सांडी आए प्रधान पर उनके ही गांव के लोगों ने निजी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से तमंचा सटा दिया जब पीड़ित सांडी थाने पहुंचा तो उसकी न सुनके उल्टा उसे ही शांति भंग का आरोपी बना दिया गया ।


मिली जानकारी के अनुसार अरवल थाना के गांव उमरौली जैतपुर के प्रधान रामसागर यादव निजी काम से सांडी आए हुए थे और वह अपने कुछ मित्रों के साथ एक प्रतिष्ठान पर बैठकर बातें कर रहे थे कि उनकी ही ग्राम सभा के लालपुर निवासी परशुराम ,सुंदरलाल ,पृथ्वीराज, शेर सिंह ,राजीव ,सुरेश, जय जय राम ,ने पुरानी रंजिश के चलते उनको धमकाना शुरू कर दिया उनके व उनके साथियों के विरोध करने पर उक्त विपक्षी ने उन पर जान से मारने के लिए से तमंचा सटा दिया तमंचा सटा देख प्रधान अपनी जान बचाने के लिए प्रतिष्ठान के अंदर चले गए उक्त विपक्षी प्रधान को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जब पीड़ित प्रधान सांडी कोतवाली में जाकर पूरी घटना की सच्चाई कोतवाल को बताएं तो साजिशन सांडी कोतवाल ने  उल्टा पीड़ित प्रधान को जेल भेजने की धमकी दी सुबह सांडी पुलिस की कार्रवाई जहां सवालिया निशान खड़े हो गए हैं वही सरकार की मंशा ओं पर पानी फेर रहे सांडी पुलिस ने प्रधान को शांति भंग के आरोप में चालान भेज दिया गया उप जिला अधिकारी के न्यायालय में आया पीड़ित प्रधान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया सांडी पुलिस उन्हें एक साजिश के तहत फसाना चाहती है इतना ही नहीं एक बड़े नेता के इशारे पर मेरे साथिया कृत्य किया गया उन्होंने यह भी कहा जो आरोपी थे उन्हें कोतवाली से बाइज्जत बरी कर दिया गया यह कैसा न्याय है।