साहित्य संगम संस्थान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर संगम संविधान सभा का आयोजन किया गया

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी

दिल्ली : 14 अप्रैल 2021, बुधवार को बाबा अंबेडकर साहब की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य में साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा एक भव्य संगम संविधान सभा का आयोजन किया गया , जिसमें देशभर के साहित्यकारों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह ‘मंत्र’ जी कार्यकारी अध्यक्ष आ. कुमार रोहित रोज़ जी , सहअध्यक्ष आ. मिथलेश सिंह मिलिंद जी , महागुरुदेव डॉ राकेश सक्सेना जी एवं संस्थान के समस्त इकाईयों के पदाधिकारियों, सदस्यों ने भाग लिया। लिखित व वीडियो के माध्यम से भाषण दिए,
आशीष प्रदाता डॉ राकेश सक्सेना जी महागुरुदेव, निजी सलाहकार डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस जी, विशिष्ट अतिथि आ. प्रशांत करण जी, मुख्य अतिथि आ. मीना भट्ट जी, कार्यक्रम अध्यक्ष आ. अशोक चौधरी साहब जी ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर मार्गदर्शन दिया।

आज की इस संगम संविधान सभा में संगम के लक्ष्य निर्धारित हुआ, हिन्द और हिन्दी को बढ़ावा देने का सीख मिली। साहित्य प्रेमियों में जिस प्रकार अपना भारत देश का संविधान हैं जिसमें हमारे अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया गया है उसी प्रकार साहित्य संगम संस्थान का भी एक अपना आठ पृष्ठ वाला संविधान हैं, जिसमें संस्थान के कर्त्तव्यों के बारे में वर्णित है, जो आज बाबा अंबेडकर जी के 130 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संस्थान ने अपने संविधान को फिर से सम्मानित साहित्य प्रेमियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में पचास से अधिक विविध पृष्ठभूमि और क्षेत्रों के विद्वानों और देवियों की गौरवमयी उपस्थिति दर्ज़ की गई।