संचारी रोगों के साथ कोरोना संक्रमण नियंत्रण में भी स्वच्छता की है बड़ी भूमिका – डॉ प्रकाश गोपालन

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरुकता हेतु स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

कछौना(हरदोई)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरुकता हेतु नगर पंचायत कछौना-पतसेनी सभागार में शुक्रवार को स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत हुई बैठक में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अंशुल गुप्ता द्वारा संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी देते हुए संचारी रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही गई।

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को अलग-अलग विभागों के समन्वय के साथ व्यापक रूप से चलाते हुये आम जनमानस को संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद हरदोई की नगर पंचायत कछौना-पतसेनी के सभागार में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत हुई। जिसमें डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (स्वच्छता) अंशुल गुप्ता ने बताया कि मानसून आगमन के साथ वर्तमान समय में गर्मी व बरसात के कारण संक्रामक बीमारियों डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार आदि के फैलने की प्रबल संभावना रहती है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय स्वच्छता ही है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाये रखें व जलभराव न होने दें। जलभराव के कारण मच्छर पनपते हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की सम्भावना बनी रहती है। मच्छरों से बचाव के लिये मच्छरदानी, अगरबत्ती या कॉयल वगैरह का प्रयोग करें और पूरे आस्तीन की कमीज, फुल पैंट पहनें। पेयजल को हमेशा ढक कर रखें, खुले में शौच न जाए और पक्के व सुरक्षित शौचालय का ही प्रयोग करें। शौच के बाद व खाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं। नाखूनों को नियमित काटते रहें। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अंशुल गुप्ता ने कहा कि नगर में वार्ड वार गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की जिम्मेदारी है कि वह अपने-अपने वार्ड में पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित कराने के लिये सक्रिय रहे। वार्ड के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वायरस संक्रमण और संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के लिये स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए इसके लिए भागीदारी को प्रोत्साहित करते रहें ताकि स्वच्छता के आयामों का पालन हो सके।

अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश गोपालन ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे नगर में इस माह विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में नियमित साफ-सफाई, फागिंग, ब्लीचिंग, सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ एंटी लावा स्प्रे किया जायेगा। अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि संचारी रोगों की तरह ही कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में भी स्वच्छता की बड़ी भूमिका व नितांत आवश्यकता है। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिये सभी से अपेक्षित सहयोग की जरूरत है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि महामारी को लेकर लोग गंभीर नहीं है, भीड़-भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर लोग सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता आदि का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हम सबकी सावधानी और जागरूकता ही हमें इस बीमारी से निजात दिला सकती है इसलिए हम सबको गंभीर होना पड़ेगा। इस अवसर पर नगर अधिशासी अधिकारी डॉ० प्रकाश गोपालन, लिपिक जय बहादुर सिंह, पूर्व सभासद विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी सहित समस्त सभासदगण, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति व निगरानी समिति के सदस्यों सहित नगर पंचायत कर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।