स्‍वच्‍छता अब जन अभियान बन गया है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्‍वच्‍छता पर भाजपा के देशव्यापी अभियान के लिए कहा है कि स्‍वच्‍छता अब जन अभियान बन गया है । देश का प्रत्येक भाग स्‍वच्‍छता अभियान का हिस्‍सा बन गया है । स्‍त्री हों या पुरूष, गांव हों या शहर हर एक जगह बच्‍चे, युवा और बुजुर्ग सब का इसमें साथ मिल रहा है । संकल्‍प से सिद्धि की राह पर यह अभियान चल पड़ा है । मन – मन में एक दबाव सा बन गया है कि सार्वजनिक स्‍थलों पर गंदगी फैलाना गलत है ।
आज सार्वजनिक स्‍थान भी दबाव में हैं । यदि सार्वजनिक स्‍थल गंदे हो, तो लोग टोकते हैं । स्‍वच्‍छता अभियान के लिए सकारात्‍मक माहौल तैयार करने के लिए श्री मोदी ने मीडिया का भी आभार व्‍यक्‍त किया । श्री मोदी ने श्रीनगर के युवक बिलाल डार का के बारे में बात करते हुए कहा कि बिलाल ने 12 हजार किलोग्राम से अधिक कचरा वर्ष में एकत्र किया । एक नई परंपरा शुरू करते हुए श्रीनगर के नगर निगम ने बिलाल को अपना ब्रांड अम्‍बेसडर बनाया है । सरदार पटेल जयंती पर 31 अक्‍तूबर को एकता दौड़ के आयोजन की प्रधानमंत्री ने जानकारी दी । यह दौड़ प्रतियोगिता हर शहर और नगर में आयोजित की जानी चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजनों से एकता को बढ़ावा मिलता है । ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ को हम आप मिलकर ही साकार करेंगे ।

प्रधानमंत्री ने लेफ्टिनेंट स्‍वाति महदिक निधि दुबे के बारे में बताते हुए यो दोनों जीवटता की मिसाल हैं । पति देश सेवा में शहीद हुए तो उनका सपना पूरा करने को परिस्थितियों से लड़ कर सेना में भर्ती हो गयीं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्र पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वातावरण पवित्र सुगंध से भरा हुआ है यही सुगन्ध हम सब में जीवन में हमेशा के लिए भर जाए ।