सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे लिया भाग

कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा पुरवा में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भाइयों बहनों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिंदुश्री गुप्ता के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कक्षा 10 की छात्रा यशी तिवारी के द्वारा वंदन गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत गीत, कव्वाली, नाटक, प्रहसन साहसिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नौनिहालों के कार्यक्रमों से अभिभावक काफी उत्साहित हुए। भाइयों बहनों ने सभी का मन मोह लिया। पूर्व छात्र परिषद प्रमुख आशीष सिंह ने अपनी छात्र,छात्राओं,भाइयों बहनों को संबोधित करते कहा कि मेहनत कर कोई अन्य विकल्प नहीं हैं। अपने लक्ष्यों को पाने के लिए पूरे मनोबल से कार्य करें।

प्रधानाचार्य शैलेंद्र बाजपेई ने भाइयों बहनों को अच्छे नागरिक बनने के लिए उनके सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर सुविधाओं, ननिहालों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत से हुआ। इस कार्यक्रम में स्वच्छता गीत, नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, मोबाइल के दुष्प्रभाव, पर्यावरण सरंक्षण पर गीतों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन सविता मौर्या ने किया।प्रधानचार्य ने आये हुए सभी जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्य में शिक्षकगण, अभिभावक व प्रधान समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता