भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने नहर विभाग के डाक बंगले में पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की निर्देश दिया कि कार्यकर्ता किसानों-मजदूरों एवं शोषित पीड़ित की आवाज बने और उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर संघर्ष करें साथ ही निकाय चुनाव को लेकर आम जनमानस के समीप जाकर पार्टी के एजेंडे को बताएं पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने कहा कि देश में महंगाई पर तत्काल रोक लगाई जाए, देश की विकास दर को (जीडीपी )को बढ़ाया जाए सरकार बेतहाशा बढ़ रहे गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए नीति बनाए एवं तय करे कि महंगाई वर्ष में एक ही बार घटायी एवं बढ़ाई जाए. श्री दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वचनों का सम्मान करें जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान का कर्ज माफ किया जाएगा उसे कोई भी शत नहीं थी लेकिन प्रचंड बहुमत से जीतने के वाद सरकार ने अपने ही प्रधानमंत्री पर प्रतिबंध जैसा लगाते हुए किसानों के कर्ज माफी को केवल 2 हेक्टेयर तक सीमित कर दिया ये वादाखिलाफी नहीं छलावा है करोड़ों किसान जो 2 हेक्टेयर से बड़े है जिन्होंने घोषणा के बाद किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा नहीं किया था उन पर बैंक 12% का ब्याज वसूल रही है सरकार इस पर गंभीरता से विचार करें . कर्ज माफी के नाम पर राजस्व कर्मी किसानों को सूचीबद्ध करने शोषण कर रहे है सरकार जनधन के खाते में 15 लाख रुपए जमा कराएं जिससे वादे के अनुसार गरीबों की गरीबी दूर हो सरकार शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा मित्रों के मामले में विचार कर उनकी सेवा को देखते हुए ठोस रणनीति बनाए किसान मित्रों की भी योजना की बहाली करें भविष्य में अनुबंध पर कर्मचारी रखने की प्रक्रिया समाप्त की जाए स्थाई नौकरियां दी जाए ताकि नवजवानों के जीवन को शोषण से बचाया जा सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने कहा जनपद के विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सरकार बनने के 6 माह बाद भी सपाऔर भाजपा सरकार में कोई अंतर नहीं दिख रहा कानून व्यवस्था बदहाल है सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन की खिल्ली उड़ गई गरीब किसानों पर कनेक्शन के नाम पर भी पैसा लिया गया गंगा किनारे स्वच्छता के नाम पर बनाए गए शौचालय में भारी अनियमितता की गई ..गरीबों को पात्र गृहस्थी और अंत्योदय के नाम पर दिए जाने वाले राशन में घटिया व गुणवत्ता विहीन चावल और गेहूं की सप्लाई की जा रही है वह भी प्रत्येक बोरीमें 5 किलो कम की मात्रा में,जनपद स्तर से ही भेजी जाती है जो गांव पहुंचते पहुंचते 7 से 8 किलो तक कम रहती है और वही पात्र गृहस्थी कोबांट दिया जाता हैजिले कीतहसीलों संडीला और बिलग्राम मे तो सीमा टूट गई ₹200 दो अपात्र हो या पात्र आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा चिंतन का विषय है प्रेस वार्ता के दौरान र श्यामाकांत दीक्षित दिनेश चंद्र मिश्रा मोहन सिंह रामविलास पांडे जगमोहन राजपूत विनय मिश्रा सुरेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह सोनेलाल शिशुपाल सिंह शांतिस्वरूप मिश्रा उपस्थित रहे।
Related Articles
किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन
December 12, 2020
0
मृतक आश्रिताों को भी मिलेगा ऋण मोचन योजना का लाभ
September 2, 2017
0
ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण जन्म शताब्दी समारोह में
August 26, 2017
0