किसानों के समर्थन में सुभासपा ने दिया ज्ञापन

हरदोई : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने किसानों के आह्वान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उनका समर्थन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को द्वारा जिला हरदोई तहसील संडीला में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने बताया भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी जो कानून बनाये गये. इस बिलों का पूरे देश के किसान विरोध कर रहे है । इस कानून के विरोध में 6 फरवरी 2021 को अन्नदाताओं के आह्वान पर ज्ञापन सोंपने का कार्य किया ।

भारत सरकार द्वारा पारित नये तीनों कृषि कानून पूर्ण रूप किसान विरोधी एवं आम जनता के खिलाफ है । यह कानून देश के हर व्यक्ति के खिलाफ है जो किसानों से जुड़ा है। इस कानून के खिलाफ हमारे किसान भाई केवल हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब से ही नहीं है बल्कि देश के अलग-अलग संख्या से दिल्ली की सीमा पर आकर आंदोलन कर रहे हैं । क्योंकि यह कानून किसान भाइयों के ना हित मे ना देश के हित में है आंदोलन के दौरान लगभग डेढ़ से 150 से अधिक किसानों की मृत्यु हो चुकी है। इन शहीद किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी में या प्रत्येक परिवार को मुआवजे की घोषणा की जाए ।

भारत सरकार के द्वारा किसानों के खिलाफ पारित किए गए तीनों काले कानूनों को देश हित में वापस लिया जाए। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए उनके खिलाफ पारित काले कानून को वापस लिया जाए। इस दौरान जिला महासचिव श्री आकाश सिंह अर्कवंशी, श्री संदीप अर्कवंशी, विशाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।