शाहाबाद हरदोई मार्ग पर सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूली बच्चों को लेने जा रही एक बस खाई में चली गयी। हरदोई से लगे खुमारीपुर स्थित वीडी इंटर कॉलेज की बस सोमवार की सुबह बच्चों को लेने शाहाबाद की ओर जा रही थी। रास्ते में शाहजहांपुर रोड पर सैदपुर नहर के करीब ही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर नीचे तालाब में चली गई। गनीमत ये रही कि बस में बच्चे नहीं थे अौर उसका अगला हिस्सा ही तालाब में गया। अगर बच्चों से भरी बस होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गयी जिसके बाद बस निकाली जा सकी।
Related Articles
आग का गोला बनने से बची किसान एक्सप्रेस
August 30, 2017
0
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी की मौत बच्ची घायल
March 17, 2018
0
करवाचौथ के दिन पत्नी के सामने सड़क हादसे में पति ने तड़प कर तोड़ दिया दम
October 8, 2017
0