स्कूली बस ने मासूम को रौंदा

शहर में स्थिति पिहानी चुंगी पर दोपहर करीब 2:30 बजे कक्षा 2 की छात्रा अपनी नानी के साथ सड़क के किनारे जा रही थी कि तभी पीछे से आई स्कूली बस की टक्कर लगने से मासूम की मौत हो गई मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई तथा रोड जाम किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया तथा बस को कोतवाली भेज दिया गया।
थाना बेहटा गोकुल के अंतर्गत सिकंदरपुर के निवासी राम कुमार की पुत्री दुर्गा (7) 2 दिन पूर्व अपनी नानी के यहां हरदोई आई हुई थी आज अपनी नानी के साथ ही घर वापस लौट रही थी कि तभी शहर में स्थित पिहानी चुंगी पर आर्य कन्या पाठशाला के सामने सड़क के किनारे नानी के साथ चल रही थी कि तभी पीछे से आई स्कूली सेंट जेम्स बस 31 नंबर चालक अशोक शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा निवासी बावन थाना लोनार ने मासूम को कुचल दिया जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई मौके पर एकत्र भीड़ में गुस्सा उमर आया जिससे रोड जाम कर दिया गया तथा बस में भी तोड़ ताड़ की गई है चालक को भी कुछ लोगों ने मारा पीटा तथा तभी तक मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक तथा बस को अपने कब्जे में ले लिया और बस को कोतवाली भेज दिया गया तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है मासूम दो गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 की छात्रा है तथा 2 महीनों में बड़ी थी और एक भाई है पिता खेती का कार्य करता है।