पीबीआर कॉलेज मे आयोजित हुआ स्काउट और गाइड का अभ्यास वर्ग

हरदोई– गुरुवार से पी०बी०आर इंटर कॉलेज गौसगंज हरदोई में स्काउट गाइड का प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर चल रहा था। शनिवार को प्रगतिशील कैम्प का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री अजय नागर जी ने किया। उन्होंने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की सीख दी और बताया कि स्काउटिंग आपको अनुशासित रहना सिखाती है। यह छात्र-छात्राओं के अंदर सेवाभाव की भावना पैदा करती है। इसके उपरांत विद्यालय के सभी स्काउट मास्टर ने विद्यालय के उप प्रधानाचार्य का आभार प्रकट किया।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान साधारण ड्रिल, दिशाओं का ज्ञान, कंपास का ज्ञान, आग की जानकारी, गांठे और बंधन की जानकारी, मानचित्र के प्रकार की जानकारी, ध्वज चढ़ाने अथवा उतारने की जानकारी, प्राथमिक सहायता की जानकारी दी गई। शिविर संचालक आकाश कश्यप ने सभी स्काउट गाइड को टोली विभाजन के बारे में बताया और सभी को टोलियों में बांट दिया उसके बाद सभी को ट्रूप मीटिंग के बारे में बताया फिर उनको स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत के बारे में बताया गया।

शिविर संचालक आकाश कश्यप और शिविर संचालिका खुशनूर खान ने स्काउट/गाइड का दीक्षा संस्कार कराया। इसके बाद प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शिविर का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम नरेश मिश्र जी ने किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहानी के माध्यम से अच्छी शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि आप लोग जितना भी इस प्रशिक्षण में स्काउटिंग के बारे मे सीखे हैं इसका प्रयोग अपने जीवन में करें। विद्यालय के स्काउट मास्टर राकेश द्विवेदी जी और आनंद द्विवेदी जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामनरेश मिश्र जी का आभार प्रकट किया। स्काउट प्रभारी श्री राकेश कुमार द्विवेदी, जूनियर स्काउट प्रभारी श्री आनंद द्विवेदी, सहायक स्काउट मास्टर बिल्लूराम जी व अनिल यादव जी ने कार्यक्रम को कुशलता से पूरा करने मे महत् योगदान दिया। यह शिविर भारत स्काउट और गाइड जनपद हरदोई के जिला सचिव डॉ० राजेश तिवारी के नेतृत्व मे चल रहा था, जिसका समापन दिनांक आज हुआ।
शिविर संचालक आकाश कश्यप ट्रेनिंग काउंसलर संडीला, शिविर संचालिका खुशनूर खान ट्रेनिंग काउंसलर शाहाबाद आदिक लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे।