भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था हरदोई के तत्वावधान में कस्बे के बी जी आर एम इंटर कालेज में स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का प्रवेश, प्रथम और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण होना है।

 

आज प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। शिविर में एसडीएम बिलग्राम सतेन्द्र सिंह व नायब तहसीलदार नितिन राजपूत ने स्काउट गाइड्स को प्रोत्साहित किया और उन्हें इनसे जुड़ी हुई जानकारी दी और साथ ही साथ मतदाता जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी । जिला संस्था हरदोई के सहायक सचिव रमेश वर्मा ने शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट गाइड आंदोलन, टोली विभाजन आदि के बारे में जानकारी दी। बिलग्राम तहसील ट्रेनिंग काउंसलर गाइड पूनम गौतम ने शिविर में प्रशिक्षण ले रहे स्काउट गाइड को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। जिला संस्था के प्रशिक्षक शैलेश प्रकाश, केशव मौर्य, श्रवण कुमार व गरिमा मिश्रा ने स्काउट प्राथर्ना, झंडा गीत आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस शिविर का संचालन ट्रेनिंग काउंसलर बिलग्राम स्काउट विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील रस्तोगी , उमेश कुमार, हरि प्रकाश त्रिपाठी, युवराज सिंह ,अशोक वाजपेयी व के पी श्रीवास्तव आदि शिक्षक मौजूद रहे।