कछौना पतसेनी का अध्यक्ष पद हो सकता है अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित ?

कछौना नगर पंचायत का चुनाव निकट है । दल-दल के प्रत्याशी और दल बदल के प्रत्याशी मैदान में खम ठोंक रहे हैं । प्रत्याशियों को उम्मीद है कि इस बार सीट सामान्य वर्ग के लिए खुली रहेगी ।

लेकिन नगर पंचायत कछौना पतसेनी की अध्यक्ष पद की सम्भावित सीट को लेकर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गयी है । यदि सूत्र की जानकारी सही निकलती है तो कछौना की राजनीति में भूचाल आ जाएगा । कमल का चाहें जो हो लेकिन कमल से खिलते चेहरों पर तुषारापात जरूर हो जाएगा ।