कछौना में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन 1490 परिवारों के 7709 सदस्यों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई)। जिला प्रशासन के निर्देश पर कस्बे में बुधवार से लागू तीन दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस बल की मुस्तैदी के बीच कस्बे के अंबेडकर नगर, काशीनगर, इमलीपुर, ठाकुरगंज, तिलकनगर, इस्लामनगर, रेलवेगंज पूर्वी व पश्चिमी आदि वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीमो द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य जारी रहा। अधिशासी अधिकारी ने नगर में भ्रमणकर लोगों से जांच में सहयोग और संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत प्रशासन के निर्देश पर कस्बा कछौना को तीन दिनों के लिए पूरी तरह सील किया गया है। बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन और पुलिस फोर्स की मुस्तैदी में संपूर्ण लाकडाउन के पहले दिन सीएचसी अधीक्षक किसलय वाजपेई के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमों द्वारा घर-घर जाकर कुल नगर के 1323 परिवारो के 8107 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। वहीं बृहस्पतिवार को इसी क्रम को जारी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमों ने नगर के चिन्हित वार्ड के कुल 1490 परिवारों के कुल 7709 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया। अधिशासी अधिकारी डॉ प्रकाश गोपालन ने नगर में भ्रमण कर संपूर्ण लाकडाउन का जायजा लिया और आम जनमानस से लॉकडाउन के दौरान सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जांच में सहयोग करने की अपील की। सीएचसी अधीक्षक किसलय बाजपेई ने बताया कि दो दिनों की जाँच के दौरान अभी तक कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है।