ग्रामसभा सचिव की भ्रष्टाचार को लेकर की गयी रिपोर्ट

माधौगंज में एक ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसएचओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। माधौगंज थाने में लिखाई रिपोर्ट में भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ के एसएचओ अशोक कुमार वृद्ध प्रिया ने कहा है कि माधौगंज के ग्राम पंचायत अधिकारी बिहारीलाल की कुल आय विभिन्न स्रोतों से कुल 16 लाख 78 हजार 413 रुपये की है जबकि इसने 23 लाख 19 हजार 546 रुपये का व्यय किया जो अपराध की श्रेणी में है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।